Hindi Quiz-3
Hindi Quiz-3 |
हैलो दोस्तो,
जैसा कि आप लोगो को पता है कि बहुत सी राज्य स्तरीय परीक्षाओं, बैंक, SSC, रेलवे आदि परीक्षाओं में हिन्दी के प्रश्न पूछे जाते है। हिन्दी के प्रश्न आपका स्कोर काफी अच्छा करा सकते हैं, इसमें कम मेहनत करके अधिक अंक बडी ही आसानी से पाये जा सकते हैॆ। प्रतिदिन हिन्दी के प्रश्नो के अभ्यास से यह किया जा सकता है।
https://quizzesbaba.blogspot.com/ पर हमने हिन्दी के कई महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज के रूप में प्रकाशित किये है, जो कि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके है जैसे कि UPPSC, UPSSSC, UPSI, BPSC, MPPSC, CGPSC, Bank, Railways, SSC आदि।
Hindi Quizzes तैयारी करने के लिए अत्यन्त उपयोगी होंगी, Hindi Quiz के लिए quizzesbaba.blogspot.com पर अवश्य आयें।
Q1. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है ?
(a) मीठा
(b) स्वतंत्र
(c) चोर
(d) सुन्दरता
Q1 Ans.(D)
Q2. निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा नहीं है–
(a) बचपन
(b) एकता
(c) बनारसी
(d) बैठक
Q2 Ans.(B)
Q3. “लड़का दौड़ता है।” इस वाक्य में ‘लड़का’ किस संज्ञा का उदाहरण है?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) समूहवाचक
(d) व्यक्तिवाचक
Q3 Ans.(A)
Q4. ‘कसना’ की भाववाचक संज्ञा है ?
(a) कसनाहट
(b) कसनापट
(c) कसावित्य
(d) कसावट
Q4 Ans.(D)
Q5. ‘जटिल’ विशेषण के लिए निम्नलिखित में से उपयुक्त संज्ञा होगी-
(a) स्थिति
(b) प्रश्न
(c) समस्या
(d) दृष्टि
Q5 Ans.(C)
Q6. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है –
(a) दल
(b) आदमी
(c) मेज
(d) मनुष्य
Q7. आप तो बड़े –“हरिश्चंद्र”– बनते थे उपरोक्त रेखांकित शब्द में किस प्रकार की संज्ञा का प्रयोग हुआ है?
(a) द्रव्यवाचक
(b) भाववाचक
(c) जातिवाचक
(d) व्यक्तिवाचक
Q8. संज्ञा के कितने भेद होते हैं
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6
Q9. आज के भारत में श्रवण कुमार पैदा होते हैं वाक्य में रेखांकित शब्द में संज्ञा है
(a) जातिवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) भाववाचक
(d) व्यक्तिवाचक
Q9 Ans.(A)
Q10. निम्न में से संज्ञा का उदाहरण नहीं है?
(a) वह
(b) पटना
(c) सुंदरी
(d) मानव
Q10 Ans.(A)
No comments: