Hindi Quiz-2
हैलो दोस्तो,
जैसा कि आप लोगो को पता है कि बहुत सी राज्य स्तरीय परीक्षाओं, बैंक, SSC, रेलवे आदि परीक्षाओं में हिन्दी के प्रश्न पूछे जाते है। हिन्दी के प्रश्न आपका स्कोर काफी अच्छा करा सकते हैं, इसमें कम मेहनत करके अधिक अंक बडी ही आसानी से पाये जा सकते हैॆ। प्रतिदिन हिन्दी के प्रश्नो के अभ्यास से यह किया जा सकता है।
https://quizzesbaba.blogspot.com/ पर हमने हिन्दी के कई महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज के रूप में प्रकाशित किये है, जो कि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके है जैसे कि UPPSC, UPSSSC, UPSI, BPSC, MPPSC, CGPSC, Bank, Railways, SSC आदि।
Hindi Quizzes तैयारी करने के लिए अत्यन्त उपयोगी होंगी, Hindi Quiz के लिए quizzesbaba.blogspot.com पर अवश्य आयें।
Q1. सुधाकर किस शब्द का समानार्थी है।
(a) धरती
(b) चाँद
(c) हवा
(d) रात
Q2. जिसके पास कुछ न हो वह
-------------कहलाता है।
(a) अभागा
(b) अकिंचन
(c) अशक्त
(d) तुच्छ
Q3. हिंदी भारत की---------- है
(a) मूलभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) राजभाषा
(d) अंतर्राज्यीयभाषा
Q4. दुस्ट किस प्रकार का गुणवाचक विशेषण
है ?
(a) भावबोधक
(b) गुणबोधक
(c) गंधबोधक
(d) आकरबोधक
Q5. संयुक्तों को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णो की संख्या है
(a) 36
(b) 44
(c) 48
(d) 51
Q6. विशेषण के कितने भेद होते हैं ?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
Q7. निम्न में कौन-सी सन्धि-विच्छेद सही है ?
(a) मही + इन्द्र
(b) नदी + ईश
(c) वधू + उत्सव
(d) ये सभी
Q8. ‘गोटी लाल होना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) गोटी में रंग लगाना
(b) क्रोधित होना
(c) लाभ होना
(d) विवाह होना
Q9. इनमे से सही शब्द है
(a) जलुस
(b) आप्लवित
(c) पारितोषक
(d) अतिशयोक्ति
Q10. च वर्ग का उच्चारण स्थान क्या है ?
(a) कण्ठ
(b) तालु
(c) मूर्द्धा
(d) दाँत
Solutions
S1.Ans.(B)
Sol. चाँद
S2.Ans.(B)
Sol. अकिंचन
S3.Ans.(C)
Sol. राजभाषा
S4.Ans.(A)
Sol. भावबोधक
S5.Ans.(B)
Sol. 44
S6.Ans.(B)
Sol. 4
S7.Ans.(D)
Sol. ये सभी
S8.Ans.(C)
Sol. लाभ होना
S9.Ans.(D)
Sol. अतिशयोक्ति
S10.Ans.(B)
Sol. तालु
No comments: