Hindi Quiz-1
Hindi Quiz- quizzesbaba.blogspot.com |
हैलो दोस्तो,
जैसा कि आप लोगो को पता है कि बहुत सी राज्य स्तरीय परीक्षाओं, बैंक, SSC, रेलवे आदि परीक्षाओं में हिन्दी के प्रश्न पूछे जाते है। हिन्दी के प्रश्न आपका स्कोर काफी अच्छा करा सकते हैं, इसमें कम मेहनत करके अधिक अंक बडी ही आसानी से पाये जा सकते हैॆ। प्रतिदिन हिन्दी के प्रश्नो के अभ्यास से यह किया जा सकता है।
https://quizzesbaba.blogspot.com/ पर हमने हिन्दी के कई महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज के रूप में प्रकाशित किये है, जो कि विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके है जैसे कि UPPSC, UPSSSC, UPSI, BPSC, MPPSC, CGPSC, Bank, Railways, SSC आदि।
Hindi Quizzes तैयारी करने के लिए अत्यन्त उपयोगी होंगी, Hindi Quiz के लिए quizzesbaba.blogspot.com पर अवश्य आयें।
Q1. मूल स्वर है
(a) आ
(b) ई
(c) ऊ
(d) इ
Q2. हिंदी वर्णमाला में दीर्घ स्वरों की संख्या कितनी
है।
(a) 4
(b) 7
(c) 11
(d) 52
Q3. कंठय ध्वनि कौन सी है।
(a) घ
(b) च
(c) प
(d) ब
Q4. अर्ध स्वर है?
(a) श
(b) ष
(c) य
(d) क
Q5. लुंठित व्यंजन है ?
(a) य
(b) व
(c) र
(d) ल
Q6. पार्श्विक व्यंजन है ?
(a) ह
(b) ल
(c) श
(d) न
Q7. निम्न में कौन सा चिन्ह अल्प
विराम है ?
(a) ( ;)
(b) (।)
(c) (?)
(d) (,)
Q8. ‘ह’ कैसा व्यंजन
है ?
(a) सघोष अल्पप्राण
(b) अघोष अल्पप्राण
(c) सघोष महाप्राण
(d) अघोष महाप्राण
Q9. ‘श’ ध्वनि का
उच्चारण स्थान है ?
(a) तालव्य
(b) नासिक्य
(c) मूर्धन्य
(d) कन्ठ
Q10. निम्न में से अल्पप्राण व्यंजन कौन सा है ?
(a) ख
(b) छ
(c) झ
(d) न
Solutions
S1.Ans.(D)
Sol. मूल स्वर है- अ इ उ ऋ
S2.Ans.(B)
Sol. दीर्घ स्वर है - आ ई ऊ
ऐ ए ओ औ
S3.Ans.(A)
Sol. क वर्ग तथा
अ आ अं आँ
कंठय ध्वनिया है।
S4.Ans.(C)
Sol. अर्ध स्वर है- य,
व
S5.Ans.(C)
Sol. लुंठित व्यंजन है- र
S6.Ans.(B)
Sol. पार्श्विक व्यंजन है- ल
S7.Ans.(D)
Sol.
S8.Ans.(C)
Sol.
S9.Ans.(A)
Sol.
S10.Ans.(D)
Sol.
No comments: